बिहार के बिहटा में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक गांव में नदी के घाट पर रेत के भीतर एक लाश छुपाई गई है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब इस घाट पर तहकीकाकत की तो रेत के भीतर एक बोरे में बंद लाश बरामद हुई जो अधजली हालत में थी. इसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. यह लाश एक लड़की की थी और कहानी के मुताबिक इस लड़की की हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि वह एक लड़के से प्यार कर बैठी थी. क्या है पूरी कहानी? देखें तफ्तीश.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2CMr95k
No comments:
Post a Comment